29 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलने वाले वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
बीते कुछ सालों में देश में सीएनजी कारों का पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ा है. ऑफ्टर मार्केट के बजाय कंपनी फिटेड CNG कारें ज्यादा बेहतर और सुरक्षित होती हैं.
ये कारें न केवल आपके बज़ट में आती हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर हैं. तो आइये देखें देश की सबसे सस्ती CNG कारों की एक लिस्ट-
मारुति वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.
टाटा टिएगो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार पेट्रोल मोड में 20 किमी/लीटर और सीएनजी मोड में 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.
मारुति एस-प्रेसो में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज दिया है.
देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.