By: AajTak Auto
मारुति सुजुकी, कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस वाली कारों को पेश करने के लिए मशहूर है.
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि, कंपनी ने Maruti WagonR के 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
मारुति सुजुकी ने 18 दिसंबर 1999 को वैगनआर के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था.
Wagon R को कंपनी ने उस वक्त Hyundai Santro के जवाब में बाजार में उतारा था.
वैगन आर ने देश में तेजी से लोकप्रियता हासिल की क्योंकि इस कार में बेहतर स्पेस मिलता था.
इस कार में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया था, जो कि नब्बे के दशक में ज्यादातर लग्ज़री और महंगी कारों में ही देखने को मिलता था.
शुरुआत में इस कार बिक्री की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, पहले 5 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार करने के लिए इस कार को तकरीबन 9 साल (2008) का समय लगा.
इसके बाद 3 साल (2015) में 5 लाख और फिर दो साल (2017) में 5 लाख यूनिट्स बेचे गएं. 2021 तक कंपनी ने इसके 25 लाख यूनिट्स बेचे थें.
इसके एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है.
ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.
ये कार CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 23.56 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये के बीच है.