इतालवी लक्जरी कार निर्माता Maserati भारतीय बाजार में नई ग्रैन टूरिस्मो लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने कहा है कि GranTurismo का पेट्रोल वर्जन और इलेक्ट्रिक मॉडल दोनों भारत में लॉन्च किया जाएगा.
हम यहां पर ग्रां टूरिज़्मों के इलेक्ट्रिक वर्जन GranTurismo Folgore की बात करेंगे, आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी ये कार जबरदस्त रेंज के साथ शानदार स्पीड के लिए जानी जाती है.
ग्लोबल मार्केट में ये कार बियांको (व्हाइट), ग्रिगियो मराटिया (ग्रे), ग्रिगियो मराटिया मैट (मैट ग्रे), नीरो रिबेले (मेटालिक ब्लैक), और नीले रंग के दो टोन - ब्लू इमोज़ियोन और ब्लू नोबेल सहित 6 कलर ऑप्शन में आती है.
ये एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार है, इसमें 300-kw की क्षमता के तीन पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो कि 560 kW की पावर और 1,350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Maserati Folgore इलेक्ट्र्रिक कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कार का एड्जी डिज़ाइन और एयरोडायनमिक इसे जबरदस्त स्पीड पकड़ने में मदद करता है.
कार के साथ एक चार्जर मिलता है जिसे घर पर या किसी अन्य पसंदीदा जगह पर इंस्टॉलेश करने के लिए एक वॉलबॉक्स दिया जाता है. वॉलबॉक्स 3 किलोवाट से 22 किलोवाट तक की चार्जिंग क्षमता की गारंटी देता है.
इस चार्जर में चार्जिंग लोड बैलेंसिंग तकनीक की सुविधा दी गई है. कंपनी का दावा है कि, ये अल्ट्रा फास्ट चार्जर से कार की बैटरी महज 5 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि आपको 100 किमी की रेंज मिलेगी.
Maserati Folgore इलेक्ट्र्रिक कार को एक स्पोर्ट कार के ही तरह जबरदस्त कॉकपिट दिया गया है, इसमें कंपनी ने 12.3 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है. इसके अलावा केबिन को प्रीमियम बनाया गया है.
हालांकि अभी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि, भारतीय बाजार में इसके किस वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन कंपनी इंडियन मार्केट में अपना पोर्टफोलियो विस्तार करने में लगी है.
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Maserati GranTurismo देश की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी. इसके अलावा इसकी चार्जिंग टाइम भी शानदार है.