2.9 सेकेंड में पकड़ती है रफ्तार! भारत में लॉन्च हुई ये सुपरकार

By: Aajtak Auto

इटली की प्रमुख स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी Maserati ने इंडियन मार्केट में अपनी पावरफुल सुपरकार Maserati MC20 को लॉन्च कर दिया है.

इस पावरफुल सुपरकार की शुरुआती कीमत 3.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) तय की गई है. 

कंपनी ने इस कार में 3.0 लीटर की क्षमता का पावरफुल ट्वीन-टर्बोचार्ज V6 इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 630hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी टॉपस्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

 इस कार के इंटीरियर को आसान बनाने की पूरी कोशिश की है, बेहद ही जरूरी और मिनिमम बटन्स से इसके इंटीरियर को लैस किया गया है.

इसके केबिन में कंपनी ने कार्बन-फाइबर अल्केन्टारा और लैदर का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

MC20 का डिज़ाइन मूल MC12 से स्पष्ट रूप से प्रेरित है, और इसमें एक पारंपरिक स्पोर्ट्स-कूप सिल्हूट दिया गया है.