स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स के मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा का नाम दुनिया भर में मशहूर है. न केवल इंडियन मार्केट बल्कि विदेशी बाजार में भी महिंद्रा अपनी पकड़ तेज कर रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई बाजार में महिंद्रा ने अब तक कई मॉडल पेश किए हैं, जिन्हें वहां के बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है. महिंद्रा का SUV की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है.
मशहूर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज और पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को हाल ही में उनकी नई Mahindra Scorpio की डिलीवरी मिली है, इसका एक वीडियो भी कंपनी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
इस वीडियो में मैथ्यू हेडन को नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की चाबी सौंपी जा रही है. व्हाइट कलर की इस स्कॉर्पियो के साथ हेडन ने तस्वीर भी खिंचवाई है. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में मैथ्यू हेडन महिंद्रा के ब्रांड अम्बेस्डर भी रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई बाजार में महिंद्रा के लाइनअप में कुल 3 मॉडल हैं, जिसमें नई स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो पर बेस्ड पिक-अप S11 और XUV700. इसमें स्कॉर्पियो सबसे महंगा मॉडल है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो की ऑस्ट्रेलिया में कीमत 41,990 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) से शुरू होती है, वहीं XUV700 की कीमत 36,990 डॉलर (लगभग 30.8 लाख रुपये) से शुरू होती है.
इससे पहले मैथ्यू हेडन ने अपनी बेटी ग्रेस हेडन के साथ चेन्नई स्थित कंपनी के महिंद्रा एसयूवी प्रूविंग ट्रैक (MSPT) पर विजिट किया था. इस दौरान दोनों ने XUV 700 से एक रेस भी लगाई थी.
हालांकि ये रेस इस प्रमोशन का हिस्सा थी, जिसमें ग्रेस हेडन ने अपने पिता को पछाड़ते हुए सबसे कम समय में लैप पूरा किया था. ग्रेस को कार ड्राइविंग का खूब शौक है.
बता दें कि, ग्रेस हेडन एक टीवी प्रेजेंटर है और इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से उन्होनें अपने एंकरिंग के फील्ड में डेब्यू किया है.