3 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
मैक्लेरेन ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2024 में लीजेंड आयर्टन सेन्ना (Ayrton Senna) की 30वीं पुण्यतिथि पर उन्हें डेडिकेट करते एक विशेष Senna कार का स्केल मॉडल तैयार किया है.
स्केल मॉडल एक टॉय कार जैसा होता है. जो हूबहू ओरिजनल मॉडल का ही एक प्रतिरूप होता है. इन कारों का इस्तेमाल शोकेस इत्यादि में सजावट के लिए किया जाता है.
स्केल मॉडल साइज में बेहद ही छोटे होते हैं और इन्हें आसानी से आप अपनी हथेली पर भी रख सकते हैं. लेकिन लग्ज़री कारों के स्केल मॉडल की कीमत भी काफी उंची होती है.
Mclaren Senna स्केल मॉडल को अमलगम (Amalgam) नामक कंपनी ने तैयार किया है. भले ही ये कार साइज में छोटी है लेकिन इसकी कीमत में आप मिड-साइज SUV भी खरीद सकते हैं.
यह समझने के लिए कि ये स्केल मॉडल कितना खास है, कंपनी ने इसके सिर्फ़ 30 यूनिट बनाए हैं. इनमें से उन्होंने पहले मॉडल को मैकलारेन को भेजा और 30वीं को सेन्ना परिवार को भेजा है.
बताया जा रहा है कि, इनमें से हर मॉडल को बनाने में 300 घंटे लगे है. कंपनी का कहना है कि, इन सभी स्केल मॉडल को तैयार करने में तकरीबन 3000 घंटे का समय लगा है.
इसे पीले, हरे और नीले रंगों से सजाया गया है, जिसे कंपनी ने सेन्ना लिवरी नाम दिया है. बता दें कि, ये रंग ब्राज़ील के झंडे से लिया गया है, जहां एरीटन सेन्ना का जन्म हुआ था.
इस 1:8 स्केल मॉडल की लंबाई 59 सेमी या 23 इंच है. ओरिजनल और स्केल मॉडल में अंतर पता कर पाना बेहद ही मुश्किल है. कंपनी ने इसे तैयार में बहुत ही बारीकी से काम किया है.
इसकी कीमत 21,385 डॉलर है जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर लगभग 17.70 लाख रुपये के आसपास होगी. जाहिर है कि, इतनी उंची कीमत में आप एक रियल SUV खरीद सकते हैं.
बता दें कि, आयर्टन सेन्ना दा सिल्वा एक ब्राजीलियाई फॉर्मूला वन रेसर थें, जिन्होनें 1988, 1990 और 1991 में F1 वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप जीती थी.
1994 के सैन मैरिनो ग्रैंड प्रिक्स में विलियम्स टीम के लिए रेसिंग करते समय एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. सेन्ना ने 1981 से रेसिंग करियर की शुरुआत की थी.