9 गियर, 295Kmph की टॉप स्पीड!  देखें कितनी शानदार

Mercedes AMG SL 55

23 June 2023

By: Aajtak.in

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 2.35 करोड़ रुपये तय की गई है. ये कार कई मायनों में बेहद ख़ास है.

नई SL 55 Roadster को 2+2 सीटिंग लेआउट के साथ बाजार में उतारा गया है, जो कि फैब्रिक रूफ के साथ आता है.

यह पिछले मॉडल के मुकाबले आकार में बड़ी है. इसकी लंबाई 4,705 मिमी, चौड़ाई 1,915 मिमी और इसकी ऊंचाई 1,359 मिमी है.

AMG SL 55 को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 4.0-लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है.

कार का इंजन 476hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.