1,148 करोड़ में नीलाम हुई थी ये कार! देखें दुनिया की 10 सबसे महंगी और मास्टरपीस कारें

23 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

मर्सिडीज बेंज की 68 साल पुरानी कार 300 SLR को कुछ दिनों पहले नीलाम किया गया था. इसकी नीलामी की राशि ने पूरी दुनिया को चौंका दिया. ये अब तक की किसी भी कार के लिए सबसे बड़ी रकम थी. 

मर्सिडीज बेंज की 1955 मॉडल 300 SLR के लिए पूरे 143 मिलियन डॉलर की बोली लगी, जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 1173 करोड़ रुपये के आस-पास होगी. 

साल 2018 में फेरारी की 1962 मॉडल Ferrari 250 GTO नीलामी हुई थी, जिसके लिए 48 मिलियन डॉलर की बोली लगी थी, जो कि तकरीबन 394 करोड़ रुपये के आसपास होगी. 

आज हम आपके लिए दुनिया की सबसे महंगी और मास्टरपीस कही जाने वाली कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

30 मिलियन डॉलर की कीमत वाली रोल्स रॉयस ला रोज नोइरे ड्रॉपटेल एक टू-सीटर सुपरकार है. 6.75-लीटर V-12 इंजन से लैस ये कार 5.3 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी है.

कीमत: 251.24 करोड़

1- Rolls-Royce La Rose Noire Droptail 

रोल्स रॉयस बोट टेल का डिजाइन एक सुपर लग्ज़री नाव (Boat) से प्रेरित है. इसके इंटीरियर में एक शानदार “होस्टिंग सुइट” मिलता है जिसमें अम्ब्रेला और शैंपेन फ्रिज दिया गया है.  

कीमत: 234.04 करोड़

2- Rolls Royce Boat Tail

बुगाटी ला वोइचर नोइरे में पावरफुल क्वाड-टर्बो 8-लीटर W16 इंजन मिलता है. ये कार 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

कीमत: 156.48 करोड़

3- Bugatti La Voiture Noire

इटैलियन कार निर्माता पगानी की ये एक स्पेशल मॉडल है जिसके केवल 3 यूनिट्स ही बनाए गए हैं, उनमें से भी एक यूनिट केवल कंपनी के लिए ही रिजर्व है

कीमत: 142.37 करोड़

4- Pagani Zonda HP Barchetta

ग्रीक ऑटोमोटिव डिजाइनर स्पायरोस पैनोपोलोस ने इस कार को बनाया है. इसमें क्वाड-टर्बो वी-10 इंजन दिया गया है. ये कार महज 1.55 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

कीमत: 120.60 करोड़

5- SP Automotive Chaos 

रोल्स रॉयस स्वेप्टेल में 6.75 लीटर का V12 इंजन दिया गया है. ये एक कस्टम बिल्ट कार है. कोचबिल्ड डिज़ाइन से प्रेरित ये कार अपने लग्ज़री सुविधाओं के लिए जानी जाती है.

कीमत: 108.87 करोड़

6- Rolls Royce Sweptail

बुगाटी की 110 साल की विरासत को समर्पित इस कार के केवल 10 यूनिट ही बनाए हैं. 8.0-लीटर क्वाड टबोचार्ज W16 इंजन से लैस इस कार को जानकार ऑटोमोटिव मास्टरपीस का दर्जा देते हैं. 

कीमत: 73.78 करोड़

7- Bugatti Centodieci 

मर्सिडीज-बेंज एक्सेलेरो, मेबैक फ्रेमवर्क पर बेस्ड एक कॉन्सेप्ट कार है. इसमें 690 हॉर्सपावर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है. 2,660 किग्रा वजनी इस कार की टॉप स्पीड 351 किमी/घंटा है.

कीमत: 67.00 करोड़

8- Mercedes Maybach Exelero 

ये भी एक दुर्लभ मॉडल है जिसकी सिर्फ़ 5 यूनिट्स ही उपलब्ध हैं. इसका डिज़ाइन 1960 के दशक की रेस कारों से प्रेरित है. 6.0 लीटर V-12 इंजन से लैस इस कार की टॉप स्पीड 349 किमी/घंटा है.

कीमत: 61.93 करोड़

9- Pagani Huayra Codalunga 

बुगाटी की कार डिवो में 8.0 लीटर का W-16 क्वाड-टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है. ये कार 2.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 380 किमी/घंटा है.

कीमत: 46.06 करोड़

10- Bugatti Divo