22 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी AMG G 63 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस एसयूवी को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. जिसकी कीमत 3.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है.
इसके डिज़ाइन में मामूली बदलाव देखने को मिलता है. इसके फ्रंट बम्पर को अपग्रेड करते हुए नए वर्टिकल स्लैट्स दिए गए हैं.
वहीं रेडिएटर ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश है और A-पिलर्स को थोड़ा राउंड शेप दिया गया है. विंडस्क्रीन में एक नया लिप जोड़ा गया है.
पीछे की तरफ, इसमें एक ऑप्शनल कार्बन फाइबर-फिनिश्ड स्पेयर व्हील कवर दिया गया है. जो इसके रियर लुक को स्पोर्टी बनाते हैं.
नई G-Class के केबिन में भी अपडेट्स दिए गए हैं. इसमें MBUX इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 12.3-के दो स्क्रीन दिए गए हैं.
इसमें से एक स्क्रीन ड्राइवर के लिए दी गई है और दूसरी स्क्रीन को बतौर इंफोटेमेंट सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा. ये टचस्क्रीन सिस्टम के साथ आती है.
इसमें 760 वॉट के 18 स्पीकर और बर्मस्टर साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा थ्री-स्पोक AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील इसे और भी ख़ास बनाता है.
डैशबोर्ड के बीच में ऑफ-रोड ‘कंट्रोल सेंटर’ दिया गया है. इसमें टेंप्रेचर कंट्रोल्ड कप होल्डर और वायरलेस मोबाइल चार्जर भी दिया गया है.
इस एसयूवी में कंपनी ने 4.0-लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन दिया है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है.
यह इंजन 576 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 9-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
SUV में नया "रेस स्टार्ट" फ़ंक्शन भी है, जो इसे 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने की सुविधा देता है. इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है.
इसमें ऑप्शनल AMG एक्टिव राइड कंट्रोल भी मिलता है, जो मर्सिडीज की हाइड्रोलिक, एंटी-रोलबार-फ्री सस्पेंशन टेक्नोलॉजी जैसी है.
मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि ये एसयूवी 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है, और पहली बार इसमें लॉन्च कंट्रोल फ़ंक्शन भी मिलता है.
ऑफरोडिंग के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है. 229 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस वाली इस एसयूवी की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिमी है.