BY: Aaj Tak Auto
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQE 500 4Matic को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस SUV की शुरुआती कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हालांकि कंपनी ने इसके AMG वेरिएंट के बजाय टॉप-स्पेक्स मॉडल को भारत में लॉन्च किया है.
EQE 500 भारतीय बाजार में EQB SUV और EQS सेडान के बाद मर्सिडीज बेंज की तरफ से पेश की जाने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक वाहन है.
Mercedes EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने अपने अन्य मॉडलों की ही तरफ बेहद स्लिक लुक और डिज़ाइन दिया है. बेहतर एयरोडायनमिक के साथ इसमें सील्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल देखने को मिलता है.
20-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आले वाली इस SUV की लंबाई 4,863 मिमी, उंचाई 1,685 मिमी और इसमें 3,030 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है.
केबिन में कंपनी ने 56-इंच का बड़ा हाइपरस्क्रीन दिया है, जो कि बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. ये 3 स्क्रीन का पूरा एक सेटअप है जिसे डैशबोर्ड पर एक मोटे टेम्पर्ड ग्लॉस से कनेक्ट किया गया है.
ये स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के साथ-साथ पैसेंजर डिस्प्ले और सेंट्रल इंफोटेनमेंट यूनिट के तौर पर मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.
कंपनी ने इस इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है. इसके अलावा कार को 15 स्पीकर, एयर फिल्टर जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है.
Mercedes ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी 90.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि ये कार को 550 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है.
इसकी बैटरी को 11kW की क्षमता के AC चार्जर और 170kW की क्षमता के DC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 32 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 408hp की दमदार पावर और 858Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Mercedes EQE की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है, और कंपनी इसकी बैटरी के लिए पूरे 10 साल की वारंटी दे रही है.