सिंगल चार्ज में 857KM! सबसे ज्यादा 'रेंज' वाली  इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

13 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि तकरीबन हर कार निर्माता इस सेग्मेंट में एंट्री कर रहा है.

आज हम आपके लिए भारतीय बाजार की उन इलेक्ट्रिक कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज के लिए जानी जाती हैं.

आगे की स्लाइड के साथ ड्राइविंग रेंज भी बढ़ती जाएगी. देखें लिस्ट-

BMW i4 की शुरुआती कीमत 72.50 लाख रुपये है. ये 70.2kWh और 83.9 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प में आती है. इसकी बैटरी महज 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.

रेंज: 590 किमी

5- BMW i4 

BMW i7 में कंपनी ने 101.7 kWh का बैटरी पैक दिया है. इसकी कीमत 2.03 करोड़ रुपये है. इसकी बैटरी फास्ट चार्जर से 34 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.

रेंज: 625 किमी

4- BMW i7

Ioniq 5 में हुंडई ने 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी कीमत 46.05 लाख रुपये है. 350 kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 18 मिनट 80% तक चार्ज हो जाती है.

रेंज: 631 किमी

3- Hyundai Ioniq 5

Kia EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77.4 kWh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 60.97 लाख रुपये है.

रेंज: 708 किमी

2- Kia EV6

Benz EQS में सबसे हैवी 107.8 kWh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जर से 30 मिनट में 80% तक चार्ज होती है. इसकी कीमत 1.62 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

रेंज: 857 किमी

1- Mercedes Benz EQS

यहां पर सभी कारों की ड्राइविंग रेंज और कीमत मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

नोट: