Mercedes Benz C111
मर्सिडीज-बेंज ने लीजेंडरी मर्क C111 कॉन्सेप्ट कार का आधुनिक वर्जन पेश किया है.
जर्मन कार निर्माता ने इसे विजन वन-इलेवन (Vision One-Eleven) के नाम से पेश किया है.
कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली नई दो-सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है.
गोल्डन कलर की बॉडी, ग्लॉस रूप और ब्लैक क्लैडिंग इस कार को काफी आकर्षक बनाते हैं.
इस कार को मर्सिडीज के चीफ डिजाइन ऑफिसर गोर्डन वैगनर ने तैयार किया है.
विज़न वन-इलेवन में ब्रिटिश फर्म यासा द्वारा तैयार किए गए दो रियर-माउंटेड एक्सियल-फ्लक्स इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल हुआ है.
कंपनी ने अपने इस नए कॉन्सेप्ट के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है.