सिंगल चार्ज में बेंगलुरु से मुंबई! 949Km दौड़ इस देसी कार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

10 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कारों में ड्राइविंग रेंज सबसे बड़ी चिंता का विषय होती है. आमतौर पर लोग इस बात से घबराते हैं कि कहीं रास्ते में ही बैटरी न खत्म हो जाए और वो बीच सड़क पर अटक जाए.

लेकिन भारत में बनी एक इलेक्ट्रिक कार ने 'रेंज एंजॉयटी' को धता बताते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस कार ने सिंगल चार्ज में बेंगलुरु से मुंबई का सफर तय किया है.

हम बात कर रहे हैं Mercedes EQS 580 की, हाल ही में कंपनी ने इस मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक सेडान कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.

इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो सिंगल चार्ज में 857 किमी के सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है.

लेकिन हाल ही में ऑटोकार और मर्सिडिज़ बेंज के तत्वाधान में एक ड्राइव की गई. जिसमें इस कार ने बेंगलुरु से लेकर नवी मुंबई के बीच 949 किमी का सफर किया. 

इस सफर के साथ ही मर्सिडीज की इस कार ने फोर्ड मस्टैंग मैक ई के वर्ल्ड रिकॉर्ड (916 किमी) को भी ध्वस्त कर दिया है. 

इस नई उपलब्धि के साथ Mercedes EQS 580 का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है.

EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 107.8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि डुअल मोटर से कनेक्टेड है.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 523PS की दमदार पावर और 855 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले तकरीबन दोगुना है.

फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 31 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं 11 kW के चार्जर से ये बैटरी 6.25 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

5 सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है और ये 5 अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

21 इंच के AMG क्लॉस अलॉय व्हील से लैस इस कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें एक्टिव लेन असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और 9 एयरबैग मिलते हैं. 

इस कार में पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, सराउंड साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, थर्मोट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइविंग असिस्ट प्लस पैकेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं.