410Km की रेंज... 700 लीटर बूट स्पेस! Nexon EV को टक्कर देने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

2 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच JSW और MG Motor का जॉइंट वेंचर एक बड़ी तैयारी में दिख रहा है. 

जैसा कि JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा था कि, "वो भारतीय EV इंडस्ट्री में वही 'मारुति मोमेंट' क्रिएट करना चाहते हैं जैसा 40 साल पहले मारुति ने ऑटो इंडस्ट्री को बदल कर किया था."

अब कंपनी ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन 'Binguo EV' को पेटेंट करवाया है. इंटरनेट पर इस पेटेंट की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं.

बता दें कि, पिछले साल दिसंबर महीने में चीनी वाहन निर्माता कंपनी SAIC ने इस कार को इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया था. क्यूट लुक और बेहतर स्पेस वाली ये कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है.

ग्लोबल मार्केट में मौजूद MG Binguo EV की बात करें तो इसकी लंबाई 3,950 मिमी, चौड़ाई 1,708 मिमी, उंचाई 1,580 मिमी और इसमें 2,560 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. 

सबसे ख़ास बात ये है कि, इस इलेक्ट्रिक कार में 710 लीटर का शानदार बूट स्पेस मिलता है. SGMW ग्लोबल स्माल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये कार कुछ हद तक MG Comet की भी याद दिलाती है.

सामने से देखने में ये कार पहली नज़र में आपको FIAT 500 की याद दिलाएगी. इसमें X-शेप LED और आकर्षक हेडलाइट्स दिए गए हैं. वॉटर स्प्लैश डिज़ाइन व्हील कैप इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

डुअल-टोन फ्लोटिंग रूफ के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने 15 इंच का व्हील दिया है. इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में भी X-शेप LED टेललैंप दिए गए हैं.

सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. कलर ऑप्शन की बात करें तो ये कार ग्लोबल मार्केट में मिल्क टी, मूस ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू कलर में उपलब्ध है. 

इंटीरियर में कॉमेट EV के साथ कुछ कंपोनेंट्स शेयर किए गए हैं. जैसे कि डुअल स्क्रीन और स्टीयरिंग व्हील इत्यादि. डैशबोर्ड और डोर पैनल पर लेदरेट क्लैडिंग मिलती है.

हालांकि कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है.

कीमत की बात करें तो इंडोनेशिया में इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 317 मिलियन IDR (इंडोनिशाई मुद्रा) जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने में तकरीबन 16.27 लाख रुपये के आसपास होगी. 

इस कार को ग्लोबल मार्केट में दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. इसका 31.9 kWh बैटरी पैक 41 bhp की पावर और 333 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. 

वहीं 37.9 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक कार को 68 bhp की पावर और 410 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें DC चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. इसके फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

इंडोनेशियाई बाजार में कंपनी BinguoEV पर लाइफ लाइट वारंटी दे रही है. इस कार के साथ बतौर स्टैंडर्ड 7kW की क्षमता का चार्जर दिया जा रहा है