अभी नहीं तो कभी नहीं! 4.99 लाख में इलेक्ट्रिक कार, देती है 230Km की रेंज

21 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में शुरू किए गए बैटरी ऐज-अ-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम को एक्सटेंड करते हुए इसमें अपनी एंट्री-लेवल कॉमेट EV और ZS EV को भी शामिल कर लिया है.

अब एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में शुरू किए गए बैटरी-ऐज-अ सर्विस (BaaS) प्रोग्राम को एक्सटेंड करते हुए इसमें अपनी एंट्री-लेवल Comet EV और ZS EV को भी शामिल कर लिया है. 

एमजी मोटर अपने BaaS प्रोग्राम को हाल ही में लॉन्च किए गए MG Windsor के साथ पेश किया था. इस प्रोग्राम में कार की कीमत में बैटरी शामिल नहीं होती है.

क्या है BaaS प्रोग्राम:

ग्राहकों को बैटरी की कीमत का भुगतान उसके प्रयोग के अनुसार, यानी प्रतिकिमी के लिहाज से देना होता है. जिससे कार की कीमत काफी कम हो जाती है.

इस यूनिक प्रोग्राम के माध्यम से, ग्राहक MG Comet EV को केवल 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें बैटरी की कीमत शामिल नहीं है.

इस प्रोग्राम के तहत MG Comet EV के ग्राहकों को 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान बैटरी के किराए के तौर पर करना होगा.

वहीं अब MG ZS EV की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है कर दी गई है और इसके लिए बैटरी का किराया 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर है. 

कार की बात करें तो MG Comet में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी.

वहीं  ZS EV में कंपनी ने 50.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.