MG Motors ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.
बीते कुछ दिनों से कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार इस कार के टीजर, तस्वीरों को जारी कर रही है.
गुजरात के हालोल स्थित कंपनी के प्लांट से इसके पहले यूनिट को रोल-आउट किया गया है.
एमजी मोटर की तरफ से भारतीय बाजार में ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे 19 अप्रैल को पेश किए जाने की तैयारी है.
चार सीटों और तीन दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक कार में 2,010 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. इसकी लंबाई महज 2.9 मीटर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार में 20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है,
कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है. संभावित कीमत और बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.