इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड हर रोज बढ़ती जा रही है, पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक फ्यूल्स पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार भी तेजी से काम कर रही है.
इसके अलावा इस विचार को बढ़ावा देने के लिए और दूसरे ईंधन विकल्पों को चुनने के लिए सरकार फेम सब्सिडी के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर छूट भी दे रही है.
इस समय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में कई वाहन मौजूद हैं, इनमें से ज्यादातर कारों की कीमत काफी उंची है, लेकिन कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जो कि बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हैं.
आज हम आपको ऐसी ही एक किफायती इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे, जो कि बेहद ही कम खर्च में आपको हर रोज तकरीबन 230 किमी तक का सफर कराएगी.
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को आप महज 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं और साथ इसकी रनिंग कॉस्ट हर महीने तकरीबन एक पिज्जा की कीमत से भी कम है.
हम बात कर रहे हैं, MG Comet इलेक्ट्रिक कार की, दो दरवाजों और चार सीट वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने इसी साल बाजार में लॉन्च किया था. जो कि अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
MG Comet की कीमत: MG Comet Pace 7.98 लाख रुपये MG Comet Play 9.28 लाख रुपये MG Comet Plush 9.98 लाख रुपये
Comet EV में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है.
इस कार में 17.3kWh की बैटरी दी गई है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी.
कार के साथ कंपनी एक पोर्टेबल चार्जर भी दे रही है. 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी 7 घंटे में चार्ज होती है. 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है. इसे 16 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं.
कार में डुअल एयरबैग, EBD, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
इस कार में 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, फ्लोटिंग ट्वीन डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड और डिजिटल की (Key) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी इस कार के साथ ये स्मार्ट की (चाबी) दे रही है, इसके अलावा इस कार को डिजिटल Key के माध्यम से भी ऑपरेट किया जा सकता है. डिजिटल चाबी का फायदा ये है कि आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं होगी.
कंपनी का दावा है कि, इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये खर्च करने होंगे, यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, ये कॉस्ट 1,000 किलोमीटर के रन को ध्यान में रखकर कैलकुलेट किया गया है.
इस लिहाज से कार को चार्ज करने के लिए प्रतिदिन महज 17 रुपये खर्च करना होगा. हालांकि ये कंपनी द्वारा बताए गए कैल्कुलेशन पर आधारित है और दिल्ली में आपूर्ति की जाने वाली बिजली दर पर बेस्ड है.