18 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर लोग पारंपरिक ICE इंजन वाले वाहनों के बजाय बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक कारों को तरजीह दे रहे हैं.
आज हम आपके लिए ऐसी ही किफायती इलेक्ट्रिक कारों की एक लिस्ट लेकर हैं, जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि रेंज के लिहाज से भी बेहतर हैं. देखें लिस्ट-
टाटा टिगोर सेडान इलेक्ट्रिक में 26 kWh की बैटरी दी गई है जो 315 किमी रेंज देती है. इसका मोटर 73.75 bhp की पावर जेनरेट करता है और इसमें 316 लीटर बूट स्पेस मिलता है.
सिट्रॉयन ईसी3 में कंपनी ने 29.2 kWh की बैटरी दी है जो 320 किमी रेंज देती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 56.21 bhp की पावर जेनरेट करता है और इसमें 315 लीटर का बूट मिलता है.
टाटा पंच दो बैटरी पैक (25-35 kWh) के साथ आता है जो क्रमश: 315 किमी और 421 किमी की रेंज देता है. इसका मोटर 80.46 - 120.69 bhp की पावर जेनरेट करता है और इसमें 366 लीटर बूट स्पेस मिलता है.
टिएगो इलेक्ट्रिक भी दो बैटरी पैक (19.2 - 24 kWh) के साथ आती है जो क्रमश: 250 किमी और 315 किमी की रेंज देता है. इसका मोटर 60.34 - 73.75 bhp की पावर जेनरेट करता है.
एमजी कॉमेट में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 230 किमी की रेंज देता है. इसका मोटर 41.42 bhp की पावर जेनरेट करता है.