MG Cyberster: धांसू लुक... स्टाइलिश दरवाजे! तहलका मचाने आ रही है ये इलेक्ट्रिक कार

9 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

MG Motor ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को लॉन्च किया था. इस कार की सफलता से कंपनी काफी उत्साहित है.

अब कंपनी ईवी पोर्टफोलियो को अब मजबूती देने की तैयारी में है. एमजी ने अब अपनी नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार 'MG Cyberster' से पर्दा उठाया है.

इस कार को आधिकारिक तौर बिक्री के लिए अगले साल जनवरी में भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जाएगा. ये एक रोडस्टर स्पोर्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी एमजी सेलेक्ट के माध्यम से बेचेगी.

कंपनी ने इस कार की की पहली आधिकारिक तस्वीर शेयर की है. जिसमें सिजर डोर्स (Scissor Doors) वाली इस कार का डिज़ाइन काफी आकर्षक लग रहा है. 

यूरोपीय बाजार में ये कार पहले से ही मौजूद है. लेकिन भारत में इसे पहली बार पेश किया जाएगा. ये एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान कार है.

ग्लोबल मॉडल की बात करें तो इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 375KW तक का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. 

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.20 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

MG Cyberster सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी तक का सफर कर सकती है. इसकी बैटरी को को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 38 मिनट का समय लगता है.

ख़ास बात ये है कि इसका दरवाजा बटन दबाते ही महज 5 सेकंड में ही पूरी तरह खुल जाता है. इसमें दरवाजों की सेफ्टी के लिए रडार बेस्ड सेंसर दिए गए हैं.

इसमें 3 स्क्रीन वाला डैशबोर्ड लेआउट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सूट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिट्रेक्टेबल रूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.