डैशिंग लुक... जबरदस्त फीचर्स! आ गया MG Hector का तूफानी अवतार

11 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

MG Motor ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी हेक्टर के नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.

ये नया Hector Blackstorm एडिशन 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर तीनों सीट कॉन्फिगरेशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

इस एसयूवी को कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है. इस नई हेक्टर ब्लैकस्टार्म की शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कंपनी ने अपने अन्य ब्लैकस्टार्म एडिशन की तरह Hector को भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है. SUV के बंपर पर रेड एक्सेंट और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं.

कंपनी ने एसयूवी के केबिन को भी प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की है. इसे सैंगरिया और ब्लैक थीम से सजाया गया है.

इसके अलावा 14 इंच का पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, पावर ड्राइविंग सीट, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट और फुल LED लाइट का पैकज दिया जा रहा है.

हेक्टर और हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है. 

इसका पेट्रोल इंजन 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.