18 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक कारों का बाजार इंडिया में तेजी से बढ़ रहा है. सबसे बड़े EV पोर्टफोलियो के साथ टाटा मोटर्स इस सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है.
लेकिन टाटा मोटर्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. ब्रिटिश कार कंपनी MG Motor तेजी से EV सेग्मेंट में पैठ बना रही है.
बीते नवंबर में जमकर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है. जिसमें टाटा मोटर्स और MG के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है. तो आइये देखें नवंबर की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार ब्रांड्स की लिस्ट-
लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ ने बीते नवंबर में कुल 98 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 62 यूनिट्स के मुकाबले 58% ज्यादा है.
बिल्ड योर ड्रीम इस लिस्ट में चौथे पोजिशन पर है. कंपनी ने नवंबर में कुल 329 कारें बेची हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 140 यूनिट्स के मुकाबले 135% ज्यादा है.
महिंद्रा तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने नवंबर में कुल 552 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 541 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है.
MG Windsor के चलते मोरिस गैराजेज दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. नवंबर में कंपनी ने कुल 3163 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 956 यूनिट्स के मुकाबले 230% ज्यादा है.
टाटा मोटर्स नवंबर में कुल 4,224 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले पोजिशन पर है. पिछले साल नवंबर में टाटा ने 5,133 यूनिट्स बेचे थें. इस बार बिक्री में 17% की गिरावट देखी गई है.