TATA के पीछे पड़ी ये कंपनी! इलेक्ट्रिक कारों से दे रही कड़ी चुनौती

4 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर महानगरों में इलेक्ट्रिक कारों की खरीदारी जमकर हो रही है.

लंबे समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में लीडर की भूमिका निभा रहे टाटा मोटर्स को अब कड़ी चुनौती मिलने लगी है. 

ब्रिटश कार कंपनी MG Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स को तगड़ा कम्पटीशन दे रही है. बिक्री के आंकड़े देखकर लगता है कि एमजी मोटर जैसे टाटा के पीछे हाथ धोकर पड़ी है.

बीते जनवरी में टाटा मोटर्स ने कुल 5,037 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी. वहीं एमजी मोटर ने इस दौरान 4,225 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. 

जनवरी में दोनों कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स के मामले में केवल 812 यूनिट का ही अंतर देखने को मिला है. 

दिसंबर 2024 में तो ये अंतर और भी कम था. इस दौरान टाटा ने कुल 4,165 यूनिटस की बिक्री की थी, जबकि एमजी मोटर ने 3781 यूनिटस ईवी बेचे थें.

जनवरी में कुछ अन्य कंपनियों ने भी EV सेग्मेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइये देखें जनवरी में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ब्रांड्स की एक लिस्ट. 

सिट्रॉयन ने जनवरी में कुल 269 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. वहीं अप्रैल-24 से लेकर जनवरी के बीच कंपनी ने कुल 1,851 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं.

5- Citroen

चीन की कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम ने जनवरी ने 312 यूनिट्स बेचे हैं. इसके अलावा अप्रैल-24 से जनवरी के बीच अब तक कंपनी ने 2,703 यूनिट्स कारों की बिक्री की है.

4- BYD

महिंद्रा जनवरी में कुल 666 कारों की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर है. अप्रैल-24 से जनवरी के बीच कंपनी ने 5,698 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं.

3- Mahindra

एमजी मोटर कुल 4,225 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं पिछले 10 महीनों में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 22,418 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कार बेचे हैं.

2- MG Motor

टाटा मोटर्स पहले पायदान पर है. बीते जनवरी में कंपनी ने 5,037 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं. अप्रैल-24 से जनवरी के बीच कंपनी ने 48,565 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है.

1- Tata Motors