एमजी मोटर भारत में जल्द ही अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल Air EV को पेश कर सकती है.
Representational Image: Wulling Air EVहाल ही में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है. Air EV दरअसल, Wulling Air EV का एक रीबैज वर्जन है.
Representational Image: Wulling Air EVमाना जा रहा है कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. MG Air EV के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
Representational Image: Wulling Air EVलेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार में LEP-सेल बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जो कि तकरीबन 20 से 25kWH की क्षमता का हो सकता है.
Representational Image: Wulling Air EVभले ही ये कार साइज में छोटी हो लेकिन संभव है कि ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक का रेंज देगी. इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है.
Representational Image: Wulling Air EVAir EV में वर्टीकल-स्टैक्ड डुअल-बैरल हेडलाइट यूनिट भी हो सकती है, जो वाहन के लुक को औऱ शानदार बनाएगी. यह वाहन Wulling Air EV के जैसा ही है.
डैशबोर्ड में ट्विन डिस्पले है. एसी वेंट स्लिमर हैं और इंफोटेनमेंट यूनिट के नीचे रखे गए हैं. कार की बाकी डिटेल्स विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.