19 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स को लीडर माना जाता रहा है. क्योंकि कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो लगभग सबसे बड़ा है.
एसयूवी, सेडान और यहां तक की हैचबैक सेग्मेंट में भी टाटा की इलेक्टिक कार मौजूद है. अब तक देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार का तमगा Nexon EV के पास था.
लेकिन अब Nexon EV की बादशाहत खत्म हो गई है. जी हां, हाल ही में लॉन्च हुई MG Windsor ने बिक्री के मामले में नेक्सन को पीछे छोड़ दिया है.
MG Windsor की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही है. स्टाइलिश लुक, स्मार्ट फीचर्स और बेहतर बैटरी पैक के साथ आने वाली इस कार को खूब पसंद किया जा रहा है.
बीते अक्टूबर महीने में एमजी मोटर्स ने Windsor EV के कुल 3,116 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी का कहना है कि किसी भी दूसरे मॉडल के तुलना में ये सबसे ज्यादा है.
हाल ही में एमजी मोटर्स ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्र्रिक कार MG Windsor को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 13.5 लाख रुपये है.
वहीं इसे 'बैटरी एज ए सर्विस' (BaaS) प्रोग्राम के तहत भी पेश किया गया है. जिससे कार की प्राइस घटकर केवल 9.99 लाख रुपये हो जाती है.
ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 38kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 332 किमी का रेंज देती है.
इसकी लंबाई 4295 मिमी, चौड़ाई 2126 मिमी (मिरर के साथ), बिना मिरर के कार की चौड़ाई 1,850 मिमी और उंचाई 1677 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है.