किसी को नहीं मिली इतनी बुकिंग! एक ही दिन में इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाई धूम

7 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी पकड़ रही है. ग्राहकों के रूझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार नए इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने में लगे हैं.

बीते दिनों मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को लॉन्च किया था. हाल ही में इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की गई.

पहले दिन ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के 15,176 यूनिट्स बुक हो गए. बता दें कि, भारतीय बाजार में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को एक दिन में इतनी ज्यादा बुकिंग नहीं मिली है.

MG Windsor को कंपनी ने 13.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. जो कि टॉप मॉडल के लिए 15.5 लाख रुपये तक जाती है. 

वहीं इसे 'बैटरी एज ए सर्विस' (BaaS) प्रोग्राम के तहत भी पेश किया गया है. जिसमें कार मालिक को बैटरी की कीमत के तौर पर 3.5 रुपये प्रतिकिमी भुगतान करना होगा. 

BaaS प्रोग्राम में बैटरी की कीमत शामिल नहीं होती है. जिससे कार की प्राइस घटकर केवल 9.99 लाख रुपये हो जाती है. 

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 38kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 332 किमी का रेंज देती है.

इसमें फ्रंट एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये मोटर 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसकी लंबाई 4295 मिमी, चौड़ाई 2126 मिमी (मिरर के साथ), बिना मिरर के कार की चौड़ाई 1,850 मिमी और उंचाई 1677 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

कंपनी ने इसमें 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है. एमजी विंडसर में कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है.

इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं.

इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं.

ये इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है. इसमें डिजिटल चाबी (Digital Key) की भी सुविधा दी गई है.

इस कार की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से फुल चार्ज किए जाने पर तकरीबन 13.8 घंटे का समय लगेगा. वहीं 7.4kW के चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. 

MG Windsor की टेस्टिंग लेह-लद्दाक के दुर्गम पहाड़ियों में की गई है. इसमें 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.