इस इलेक्ट्रिक कार ने दी TATA को चुनौती! 10,000 लोगों ने खरीदा

6 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों में बाजार में एक से बढ़कर एक कई नए मॉडलों को पेश किया गया है.

हालांकि सबसे बड़े EV पोर्टफोलियो के साथ टाटा मोटर्स सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. लेकिन बीते कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी तेजी से घटी है. 

इसकी सबसे बड़ी वजह है बाजार में नए प्रतिद्वंदियों का आना. जिसमें एमजी मोटर्स की हालिया लॉन्च Windsor EV, टाटा मोटर्स के लिए बड़ी चुनौती पेश कर रही है. 

MG Windsor EV को सितंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था. बाजार में आने के बाद से ही इस इलेक्ट्रिक कार ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 

लॉन्च होने के तकरीबन 3 महीनों के भीतर इस कार के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. ये कार एमजी मोटर्स की कुल बिक्री में तकरीबन 49% हिस्सेदारी रखती है.

MG ने बीते दिसंबर महीने में कुल 7,516 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जिसमें MG Windsor के 3,785 यूनिट्स शामिल हैं.

वहीं टाटा मोटर्स ने दिसंबर में कुल 5,562 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जिसमें टिएगो, नेक्सन, टिगोर और कर्व ईवी की बिक्री शामिल है. 

MG Windsor ने बुकिंग शुरू होते ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. महज 24 घंटे के भीतर इस इलेक्ट्रिक कार के 15,176 यूनिट्स बुक कर लिए गए थें. 

इंडियन मार्केट में केवल एक दिन में किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को इतनी ज्यादा बुकिंग नहीं मिली थी. दशहरा के मौके पर कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू की है.

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 13.50 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी ने नए एमजी विंडसर को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है.

इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 331 किमी की रेंज देता है.

इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं. 

इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं. 

कंपनी इस कार में स्पेस का भी खूब ध्यान रखा है. इसमें 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस मिलता है. इसके अलावा 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेश भी दिए गए है