331KM रेंज... कमाल का केबिन! लोगों को भा गई ये इलेक्ट्रिक कार, ताबड़तोड़ बिक्री

26 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कारों के मामले में एमजी मोटर काफी तेजी से आगे निकलता दिख रहा है. कंपनी की तरफ से हालिया लॉन्च MG Windsor को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

इस बात का अंदाजा उसी वक्त लग गया था जब इसकी बुकिंग शुरू की गई थी. बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर इसके 15,176 यूनिट्स बुक कर लिए गए थें.

अब इसकी सफलता की गवाही इसके बिक्री के आंकड़े भी दे रहे हैं. अक्टूबर 2024 के बाद से कंपनी के कुल बिक्री में तकरीबन 54% की हिस्सेदारी अकेली Windsor EV की रही है.

बीते साल सितंबर में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 13.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अक्टूबर-24 से फरवरी-25 के बीच इसके 15,753 यूनिट को डिस्पैच किया जा चुका है.

वहीं इस समयावधि में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 29,037 यूनिट वाहनों की बिक्री की है. इससे ये साफ है कि पिछले 5 महीनों में आधी से ज्यादा बिक्री इस EV से आई है.

MG Windsor को कंपनी बैटरी बैटरी एज-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के तहत भी पेश कर रही है. जो इस कार की बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

कार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 331 किमी की रेंज देता है. 

इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं. 

इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं.