11 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार Windsor EV की कीमतों में इजाफा कर दिया है. ये प्राइस हाइक वैरेएंट वाइज की गई है.
ऑटोकार की रिपोर्ट में डीलर सोर्स के हवाले से बताया गया है कि, इस कार इलेक्ट्रिक कार की कीमत में तकरीबन 50,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है.
बता दें कि, सितंबर 2024 में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को लॉन्च किया था. इस कार ने लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया था.
ये देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है. जिसे बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के भीतर ही 15,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिल थी.
ताबड़तोड़ बिक्री के चलते MG Windsor अपने सबसे निकटतम टाटा मोटर्स के लिए भी चुनौती बन चुकी है. इस इलेक्ट्रिक कार के बूते एमजी ने EV सेग्मेंट में टाटा को भी पछाड़ा है.
MG Windsor को कंपनी दो रूपों में बेचती है. बैटरी और किराए पर बैटरी के साथ. ये कार कुल तीन वैरिएंट: एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में आती है.
एक्साइट वेरिएंट की कीमत पहले 13.50 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 14.00 लाख रुपये हो गई है. वहीं एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 14.50 वेरिएंट से बढ़कर 15.00 लाख रुपये हो गई है.
इसके अलावा टॉप वेरिएंट एसेंस की कीमत 15.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 16.00 लाख रुपये कर दी गई है.
विंडसर ईवी में 38kWh का बैटरी पैक दिया गया है. जो 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिंगल चार्ज में 332 किमी की रेंज देती है.