4.99 लाख कीमत... 332KM रेंज! टॉप-5 बज़ट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें

26 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि, वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेग्मेंट में लगातार नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं.

आज हम आपको देश में उपलब्ध टॉप-5 सबसे किफायती और बज़ट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे. जिनकी शुरुआती कीमत महज 4.99 लाख रुपये है. देखें लिस्ट- 

MG Windsor देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. इसमें 38 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 332 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 13.50 लाख

5. MG Windsor EV

स्पेसियश लग्ज़री केबिन के अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

फीचर्स:

5. MG Windsor EV

टाटा पंच इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक (25 kWh और 35 kWh) ऑप्शन में आती है. इसका छोटा पैक सिंगल चार्ज में 315 किमी और बड़ा वेरिएंट 421 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 9.99 लाख

4. Tata Punch EV

क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग के साथ आने वाली इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

फीचर्स:

4. Tata Punch EV

फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन की किफायती इलेक्ट्रिक कार eC3 में कंपनी ने 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया है. सिंगल चार्ज में ये कार 246 किमी की रेंज देती है. 

कीमत: 12.76 लाख

3. Citroen eC3

कंपनी का दावा है कि DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी केवल 57 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है. इस कार में डुअल एयरबैग, पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

फीचर्स:

3. Citroen eC3

टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक (19.2 kWh और 24 kWh) ऑप्शन में आती है. छोटी बैटरी सिंगल चार्ज में 223 किमी और बड़ी बैटरी 293 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

कीमत: 7.99 लाख

2. Tata Tiago EV

6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर से लैस इस कार के ICE वर्जन (पेट्रोल) को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है.

फीचर्स:

2. Tata Tiago EV

एमजी कॉमेट में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिंगल चार्ज में 230 किमी की रेंज देती है.

कीमत: 4.99 लाख

1. MG Comet EV

कंपनी का दावा है कि, इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये तक ही खर्च करने होंगे. इस कार में 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं.

फीचर्स:

1. MG Comet EV