30 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन रोड्स पर इलेक्ट्रिक कारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार भी EV की खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार नए स्कीम लॉन्च कर रही है.
दूसरी ओर वाहन निर्माता कंपनियां भी बड़े बैटरी पैक के साथ ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हैं.
लेकिन अभी भी लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की तकनीकी और रेंज को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है.
ताजा मामला राजस्थान का है, जहां एक इलेक्ट्रिक कार को दो बैलों की एक जोड़ी खींचती नजर आ रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के कुचामन जिले डीडवाना इलाके का है. जहां नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह मेड़तिया की इलेक्ट्रिक कार अचानक बंद हो गई.
सड़क पर कार के बंद होने के बाद इसे बैलों से खिंचवाकर गंतव्य तक पहुंचाया गया. सड़क पर इलेक्ट्रिक कार को बैलों को खींचते देख लोग इसका वीडियो बनाने लगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त ये कार बंद पड़ी थी उस वक्त इसकी बैटरी चार्ज थी. लेकिन अचानक चलते हुए ये कार बंद हो गई.
यहां देखें वीडियो