2 करोड़ की Rolls Royce से अपराधियों का पीछा करेगी यहां की पुलिस- VIDEO

14 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

Rolls Royce का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में एडवांस फीचर्स से लैस एक सुपर लग्ज़री कार की छवि उभर आती है. 

अपने रॉयल लुक और लग्ज़री फीचर्स के लिए मशहूर Rolls Royce की कार से अब अपराधियों का पीछा होगा.

Pic Credit: MiamiBeachPD

जी हां, मियामी बीच पुलिस डिपार्टमेंट के काफिले में Rolls Royce की लग्ज़री कार को बतौर गश्ती वाहन (Patrol Vehicle) शामिल किया गया है. 

Pic Credit: MiamiBeachPD

इसके लिए कार को कस्टमाइज किया गया है. कार की बॉडी पर पुलिस डिपार्टमेंट के निर्देशानुसार पेंट जॉब किया गया है. कार के रूफ पर रेड एंड ब्लू सायरन लाइट लगाई गई है.

Pic Credit: MiamiBeachPD

बताया जा रहा है कि, इस कार की कीमत 250,000 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 2.08 करोड़ रुपये) है. जिसे स्थानीय डीलर Braman Motors ने डिपार्टमेंट को उपलब्ध कराया है.  

Pic Credit: MiamiBeachPD

Rolls Royce की इस लग्ज़री कार का एक वीडियो पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर शेयर किया गया है.

Pic Credit: MiamiBeachPD

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लाल-नीली बत्ती से लैस इस कार के आगे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी चल रहे हैं.

 Credit: MiamiBeachPD

मियामी बीच पुलिस चीफ वेन जोन्स का कहना है कि, "आज इस देश में पुलिस अधिकारियों की भर्ती करना एक कठिन काम है. इस कार से हमें नई भर्ती करने में मदद मिलेगी."

Pic Credit: MiamiBeachPD