जब आप ड्राइव पर निकलते हैं तो कार के टायरों का पंचर हो जाना या उनकी हवा निकलना सबसे बड़ी समस्या बन जाती है.
ये मामला और भी मुश्किलों भरा हो जाता है जब आप किसी लांग ड्राइव पर हों और ऐसे में आपकी कार के टायर धोखा दे जाएं.
हालांकि, बहुत जल्द ही टायरों के पंचर होने या उनके हवा निकलने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है.
दुनिया की दिग्गज टायर निर्माता कंपनियां जल्द ही बाजार में एयरलेस (Airless) टायर्स को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं.
बता दें कि, नाम के अनुरूप ही इन टायरों में हवा भरने की जरूरत नहीं होती है. एयरलेस टायर्स का कॉन्सेप्ट काफी सालों पहले दिखाया गया था.
टायर निर्माता मिशेलिन से लेकर ब्रिजस्टोन जैसे कई ब्रांड्स ने एयरलेस टायर्स के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया था.
ये ब्रांड्स इस कान्सेप्ट को मूर्तिरूप देने के लिए काम कर रही हैं. मिशेलिन ने जनवरी में एयरलेस टायर्स के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
इस साल के अंत तक इन टायरों का इस्तेमाल 50 वैन में किया जाएगा. विस्तार से पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.