जेब में पैसे हैं फिर भी नहीं खरीद सकेंगे ये कार! जानें क्यों

BY: Aaj Tak Auto

जबरदस्त भौकाल! 

जेब में पैसे हैं फिर भी नहीं खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक कार, क्यों?.... क्योंकि आप उन ख़ास 20 लोगों में शामिल नहीं हो पाएं जिन्होनें आपके पहले इस कार को बुक कर लिया.

दरअसल, ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Mini ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार Cooper SE का नया इलेक्ट्रिक वर्जन (Charged Edition) लॉन्च किया है.

दरअसल, ये एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार है जिसके केवल 20 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी. यानी कि अगर आप लक्की हैं और उन ख़ास 20 लोगों में शामिल हैं तो ही आप इस कार को खरीद सकते हैं.

नए इलेक्ट्रिक चार्ज्ड एडिशन को कंपनी भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर ला रही है और इसकी कीमत 55 लाख रुपये तय की गई है, जो कि रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1.5 लाख रुपये ज्यादा है.

कंपनी इसे चिली रेड कलर में पेश कर रही है, व्हाइट फीनिश के साथ रूफ, विंग मिरर, हैंडल को सजाया गया है. इसके अलावा बोनट पर मैट रेड स्ट्रिप भी देखने को मिलती है.

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 32.6kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 184hp की पावर और 270Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.3 सेकंड का समय लेती है. इसकी टॉप स्पीउ 150 किमी/घंटा है.

सिंगल चार्ज में ये कार 270 किलोमीटर तक का रेंज देती है और 50kW की क्षमता का DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 36 मिनट में ही 80% तक चार्ज हो जाती है.

वहीं 2.3kW की क्षमता के चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 9 घंटा 43 मिनट का समय लगता है. कंपनी इसके साथ 11kW का वॉल चार्जर बतौर स्टैंडर्ड दे रही है.