आ गई उड़ने वाली कार, जानें कीमत और फीचर्स  

ALEF Model A

02 July 2023

By: Aajtak.in

एक ऐसी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को मंजूरी मिल चुकी है जिसे आप सड़क पर दौड़ाने के साथ ही खुले आकाश में उड़ा भी सकते हैं.

कंपनी ने घोषणा की कि ब्रांड की कार 'Model A', को यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से विशेष उड़ान योग्यता सर्टिफिकेट मिल गया है.

ये एक पूरी तरह फंक्शनल इलेक्ट्रिक कार है जिसे आप सड़कों पर भी चला सकते हैं और साथ ही आकाश में उड़ा भी सकते हैं.

ये वाहन कार की तरह ड्राइव करने के अलावा वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग भी कर सकता है, जैसा कि हेलिकॉप्टर में आपने देखा होगा.

इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंक कार की कीमत 300,000 डॉलर यानी कि (भारतीय मुद्रा में लगभग 2 करोड़ 46 लाख रुपये) है.