बंदर सीधे अंदर! सिरदर्द भी बन सकता है कार में Sunroof, अगर...! 

20 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

कारों में सनरूफ का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खुली सड़क पर कार की छत के बीच लगे सनरूफ को खोलकर बाहें फैलाए हवा से बातें करना बहुत ही रोमांचक लगता है. 

बीते कुछ सालों में ज्यादातर ग्राहकों के बीच सनरूफ को लेकर क्रेज देखने को मिला है. लेकिन ये सनरूफ आपके लिए सिरदर्द भी साबित हो सकता है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर खड़ी एक कार के छत पर एक बंदर गिरता या कूदता है और वो सनरूफ तोड़कर सीधे अंदर घुस जाता है.

गनिमत ये रही कि, ये पूरा वाकया कार के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. नहीं तो शायद यह पता भी नहीं चलता कि सनरूफ कैसे टूटा.

बहरहाल, सनरूफ को लेकर जहां कुछ फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. जो आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं. देखें नुकसान की लिस्ट- 

सबसे पहले तो इसी मामले को ले लेते हैं. यदि सनरूफ वाली कार की छत पर कुछ वजनदार सामान गिरता है तो उसके टूटने की पूरी संभावना है.

टूटने का डर:

सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा होती है. ये कीमत पर लगभग 40 से 50 हजार का अंतर डालता है.

कॉस्टिंग:

ऐसी रिपोर्ट्स भी आती हैं कि इससे कार के मामलेज पर भी बुरा असर पड़ता है. क्योंकि इनका वजन ज्यादा होता है जिससे कार का वजन बढ़ जाता है.

माइलेज:

चलती कार में सनरूफ खोलकर खड़ा होना रोमांचक तो लगता है. लेकिन ये यात्रियों की सेफ्टी पर भी सवाल खड़ा करता है. ख़ासतौर पर बच्चों के लिए.

सेफ्टी:

सनरूफ को ख़ास मेंटनेंस की जरूरत पड़ती है. यदि इसका रेगुलर इस्तेमाल और देखरेख न किया जाए तो ये जाम हो सकता है. 

मेंटनेंस:

सनरूफ वाली कारों में आमतौर पर लीकेज की समस्या भी देखने को मिलती है. कई बार बारिश का पानी सनरूफ से रिसकर कार के केबिन में गिरता है.

लीकेज: 

सनरूफ भारतीय मौसम और स्थिति के अनुकूल नहीं है. क्योंकि यहां पर भीषण गर्मी और सर्दी दोनों पड़ती है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर बहुत ही कम होता है. 

मौसम:

यदि आप सड़क पर कार का सनरूफ खोलकर ड्राइव करते हैं तो इससे धूल, धूप और अन्य गंदगी कार के केबिन में दाखिल होती है जिससे इंटीरियर गंदा होता है.

गंदगी: