1.31 करोड़ में बिकी पहली Thar Roxx! इस शख्स को मिली डिलीवरी, जानें क्या है ख़ास

9 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 15 अगस्त को अपनी नई Thar Roxx को ऑफिशियली लॉन्च किया है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये तय की गई है. 

हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी के पहले यूनिट को नीलामी के लिए रखा था. जिसकी बिक्री हो गई है. इस पहले यूनिट को 1.31 करोड़ रुपये में बेचा गया है. 

नीलामी की ये रकम एनजीओ को दान की जाएगी. जिसका इस्तेमाल सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जाएगा.

इस ऑनलाइन नीलामी में 10,980 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया था. लेकिन आकाश मिंडा ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर दुनिया की पहली थार रॉक्स अपने नाम कर ली.

आकाश ने नेबुला ब्लू कलर पसंद किया है. जिसकी डिलीवरी नई दिल्ली में महिंद्रा ऑटोमोटिव के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) मंजरी उपाध्याय द्वारा की गई.

ये पहला यूनिट बेहद ख़ास है. क्योंकि ये यूनिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN- 0001) के साथ आता है. इसके अलावा इस पर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का सिग्नेचर मिलता है.

नीलाम होने वाले मॉडल की बात करें तो यह थार रॉक्स का टॉप-स्पेक AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट है. 

इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 175PS की पावर और जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.

इस टॉप वेरिएंट में 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-होल्ड, लेवल-2 एडवां ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Thar Roxx कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिनकी कीमत MX1 बेस पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर AX7L डीजल MT के लिए 20.49 लाख रुपये तक है.