बंपर प्राइस कट! 2 लाख रुपये सस्ती हुई ये धांसू बाइक, कीमत बस इतनी

23 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

इटैलियन टू-व्हीलर ब्रांड मोटो मोरिनी अपनी हालिया लॉन्च मोटरसाइकिल Seiemmezzo 650 पर की कीमतों में बंपर कटौती का ऐलान किया है. 

कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमतों में तकरीबन 2 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. सीमेज़ो 650 बाइक रेट्रो स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर दो अलग-अलग वेरिएंट में आती है.

इन दोनों मॉडलों में एक ही इंजन है, लेकिन बॉडी फॉर्मेट और स्टाइलिंग के मामले में ये अलग-अलग हैं.

सिमेज़ो 650 रेट्रो स्ट्रीट की शुरुआती कीमत अब 4.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये थी. यह 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती है.

सीमेज़्ज़ो 650 स्क्रैम्बलर की कीमत में 1.90 लाख रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी कीमत 5.20 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये थी.

दोनों मॉडल में एक ही 649 सीसी, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. जो 55.6hp की पावर और 54Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 650 स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर दोनों में ही सीट की ऊंचाई और सस्पेंशन एक समान है. 

दोनों में अंतर यह है कि स्क्रैम्बलर रेट्रो स्ट्रीट मॉडल के अलॉय के बजाय वायर-स्पोक व्हील पर चलता है. इसमें बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड और एक छोटी टिंटेड विंडस्क्रीन मिलती है.

मोटो मोरिनी एक इटालियन ब्रांड है, लेकिन मौजूदा समय में इसका स्वामित्व चीन के झोंगनेंग व्हीकल ग्रुप के पास है. 

भारत में इस ब्रांड के वाहनों की बिक्री की जिम्मेदारी आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया की है. जो बेनेली, ज़ोंटेस, कीवे और हाल ही में क्यूजे मोटर जैसे ब्रांड्स के वाहनों की बिक्री करता है.