BY: Ashwani Kumar
नोएडा में चल रहे मोटोजीपी इवेंट के दूसरे दिन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर एक बेहद ही हैरतंगेज नजारा देखने को मिला.
प्रैक्टिस सेशन के दूसरे दिन रेसिंग ट्रैक टर्न लेते वक्त पर एक राइडर की बाइक अचानक से स्किड कर गई.
जापानी, ग्रांड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेसर अयुमु सासाकी की बाइक प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक मोड पर टर्न लेते वक्त फिसल गई.
इससे पहले राइडर बाइक को संभाल पाता ट्रैक पर भागती ये हैवी मशीन राइडर के कंट्रोल से बाहर हो गई और ट्रैक पर घिसटती हुई बाइक काफी दूर तक गई.
इस दौरान ट्रैक से घर्षण के चलते बाइक में आग लग गई. हालांकि राइडर अयुमु सासाकी तत्काल बाइक से दूर हटकर खड़े हो गएं और बाल-बाल बच गएं. Video Courtesy: MotoGP
सासाकी 2015 में एशिया टैलेंट कप चैंपियन रहे हैं और उन्होनें 2015 रेड बुल मोटोजीपी रूकीज़ कप में भी भाग लिया था.
इस घटना का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले भी रेस ट्रैक पर कई राइडर्स क्रैश कर चुके हैं.