मुड़ते ही फिसली बाइक... घिसटता चला गया रेसर!

BY: Ashwani Kumar

MotoGP ट्रैक पर क्रैश - VIDEO

MotoGP Bharat की शुरुआत आज से हो चुकी है, आज पहले दिन प्रैक्टिस सेशन से इस बाइक रेसिंग चैंपियन का आगाज हुआ है. दुनिया भर से आए दिग्गज़ रेसर्स इस महाआयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. 

लेकिन आज प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंडियन ग्रां प्री का पहला क्रैश देखने को मिला. जापानी मोटरसाइकिल रेसर Taiyo Furusato एक दुर्भाग्यपुर्ण क्रैश का शिकार हो गएं. 

टाइयो फर्सोटो जापानी मोटरसाइकिल रेसर हैं जो वर्तमान में मोटो3 विश्व चैम्पियनशिप में होंडा टीम एशिया के लिए रेस कर रहे हैं.  उन्होंने पहले एशिया टैलेंट कप में भाग लिया था और 2021 में वह चैंपियनशिप जीती थी.

लेकिन आज प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर एक टर्न के दौरान अचानक से उनकी बाइक स्किड कर गई जिससे बाइक का कंट्रोल उनके हाथ से छूट गया. 

देखते ही देखते वो बाइक समेत गिर पड़ें और कुछ दूर तक बाइक के साथ घिसटते हुए गएं. 

हालांकि इस क्रैश में वो बाल-बाल बच गए और मौके पर तत्काल सुरक्षा कर्मी और ग्राउंड स्टाफ पहुंच गया.

बता दें कि, आज इस चैंपियनशिप के Moto-3 प्रैक्टिस सेशन की शुरूआत सुबह 9 बजे हुई है. ये इंडियन ग्रां प्री का पहला क्रैश था, जानकारी के अनुसार टाइयो फर्सोटो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.