BY: Ashwani Kumar
भारत में पहली बार मोटोजीपी (MotoGP) का आगाज होने जा रहा है. इंडियन ग्रां प्री (Grand Prix of India) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आगामी 22 सितंबर से शुरू होगा.
तीन दिनों तक चलने वाले मोटोजीपी में वार्म रेस के साथ-साथ क्वॉलिफाइंग और फिर 24 सितंबर, रविवार को फाइनल रेस होगा. इस आयोजन के लिए दुनिया भर के रेसर्स भारत पहुंचने लगे हैं.
MotoGP Bharat में कुल 21 रेस होंगे, जिसमें 11 टीम और 22 राइडर्स हिस्सा लेंगे. आज हम आपको इस रेस में भाग लेने वाली टीमों के बारे में बताएंगे, देखें आगे की स्लाइड-
फैबियो क्वार्टारो 2021 में फ्रांस के शुरुआती प्रीमियर क्लास वर्ल्ड चैंपियन बने. हालांकि साल 2023 अब तक इनके लिए बेहतर नहीं रहा है, लेकिन मोटोजीपी भारत में इन्हें काफी उम्मीदें हैं.
मॉर्बिडेली 2020 में उस वक्त चमके जब वह चैंपियनशिप में उपविजेता रहे. ये यामहा की टीम में फैबियो क्वार्टारो के पार्टनर हैं और इस बार MotoGP Bharat में ये बेहतर प्रदर्शन के लिए उतर रहे हैं.
फ्रांसेस्को बगानिया इटली के मशहूर रेसर हैं और वो डुकाटी लेनेवो टीम का हिस्सा हैं. 2021 में आरागॉन में मोटोजीपी की पहली जीत हुई, लेकिन टाइटल चार्ज आखिरकार उनके हाथ से फिसल गया था.
एनिया बस्तियानिनी उर्फ 'द बीस्ट' ने 2020 मोटो2 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और जल्द ही प्रीमियर क्लास में अपना नाम बना लिया. ये डुकटी लेनेवो टीम में फ्रांसेस्को बगानिया के पार्टनर हैं.
34 साल के एलेक्स एस्पारगारो ग्रिड पर सबसे उम्रदराज राइडर हैं, एस्पारगारो का पहला पोडियम 2014 में यामाहा के साथ आया बाद में सुजुकी के साथ 2 साल रहें और साल 2017 से अप्रिलिया रेसिंग टीम का हिस्सा हैं.
2013 मोटो 3 वर्ल्ड चैंपियन मेवरिक विनालेस 2015 से मोटोजीपी के मशहूर राइडर में से एक हैं. अप्रिलिया रेसिंग टीम में ये एस्पारगारो के पार्टनर के तौर पर उतर रहे हैं.
केवल 20 साल और 266 दिन की उम्र में, मार्क मार्केज़ अब तक के सबसे कम उम्र के प्रीमियर क्लास विजेता बने हुए हैं. ये मोटोजीपी में 6 बार विजेता रहे हैं और रैस्पल होंडा टीम के मेन राइडर हैं.
2022 में मोटोजीपी से सुजुकी से हटने के बाद विश्व चैंपियन जोन मीर 2023 मोटोजीपी सीज़न में रेप्सोल होंडा हिस्सा बने हैं. वो इस रेस में मार्क मार्केज़ के पार्टनर के तौर पर उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलियन रेसर जैक मिलर का मोटोजीपी तक का सफर बेहद ही हैरतंगेज रहा है, क्योंकि 2015 में ऑस्ट्रेलियाई मोटो3 से वो सीधे प्रीमियर वर्ग में पहुंच गएं. इस बार वो रेडबुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग टीम का हिस्सा हैं.
2016 Moto3 विश्व चैंपियन ब्रैड बाइंडर रेड बुल केटीएम के साथ अपने चौथे मोटोजीपी रेस की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो रेडबुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग टीम में जैक मिलर के पार्टनर हैं.
मशहूर रेसर मार्क मार्केज़ के भाई एलेक्स मार्केज़ 2014 मोटो 3 और 2019 मोटो 2 खिताब जीत चुके हैं. वो ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी (डुकाटी) टीम के लीड राइडर हैं.
मोटो3 और मोटो2 रेस विजेता के रूप में 2022 में प्रीमियर वर्ग में शामिल होने वाले फैबियो डि जियानानटोनियो उस वक्त चमके, जब उन्होंने मुगेलो में अपने घरेलू ग्रैंड प्रिक्स में पोल पर कब्जा किया.
जोहान ज़ारको 2015 और 2016 में बैक-टू-बैक मोटो 2 वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, इससे पहले वो 2017 में मोटोजीपी में टेक 3 यामाहा के साथ जुड़े थे. लेकिन अब वो प्राइमा प्रामैक रेसिंग (डुकाटी) टीम का हिस्सा हैं.
'मार्टिनेटर' के नाम से मशहूर, जॉर्ज मार्टिन मोटो-3 रेस से आगे बढ़ें और 2018 में एक खिताब जीता था. वो सबसे प्रतिभाशाली युवा राइडर्स में से एक हैं. मार्टिन प्राइमा प्रामैक रेसिंग टीम में जोहान के पार्टनर हैं.
मोटोजीपी लीजेंड वैलेंटिनो रॉसी के सौतेले भाई लुका मारिनी ने 2016 में मोटो-2 में शामिल होने से पहले, 2013 में मोटो-3 में वाइल्डकार्ड के रूप में एंट्री की थी. वो मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) टीम में हैं.
2018 में मोटो-3 खिताब के दावेदार, मार्को बेज़ेची 2020 और 2021 में प्रभावशाली मोटो-2 सीज़न के बाद मोटोजीपी में शामिल हुएं. ये मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) टीम में लुका के पार्टनर हैं.
पुर्तगाल के पहले प्रीमियर क्लास रेस विजेता के रूप में मशहूर मिगुएल ओलिवेरा ग्रिड पर सबसे फास्ट रेसर्स में से एक हैं, हालांकि इन्होनें कभी विश्व चैम्पियनशिप नहीं जीती है. ये आरएनएफ मोटोजीपी टीम (अप्रिलिया) टीम में हैं.
राउल फर्नांडीज ने 2021 में मोटो2 में रिकॉर्ड-ब्रेक डेब्यू सीज़न से पहले 2020 मोटो3 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना नाम बनाया, और अब वो ओलिवेरा के साथ आरएनएफ मोटोजीपी टीम (अप्रिलिया) टीम में हैं.
2013 मोटो-2 विश्व चैंपियन पोल एस्पारगारो मोटोजीपी राइडर के रूप में 10वीं बार हिस्सा ले रहे हैं. इस स्पैनियार्ड के पास यामाहा, केटीएम, होंडा और अब गैसगैस का अनुभव है.
ऑगस्टो फर्नांडीज मौजूदा मोटो-2 विश्व चैंपियन हैं और 2023 मोटोजीपी ग्रिड पर एकमात्र नए राइडर हैं. फर्नांडीज की प्रीमियर क्लास में अब तक की शानदार राइड फ्रेंच जीपी में पी4 तक रही है.
एलेक्स रिंस 6 बार के मोटोजीपी रेस विजेता हैं, हाल ही में उन्होनें होंडा के साथ अपने पहले वर्ष के दौरान इस साल के America GP में जीत के झंडे गाड़े थें. ये एलसीआर होंडा कैस्ट्रोल/इडेमित्सु टीम में हैं.
जापानी राइडर ताकाकी नाकागामी दो बार मोटो-2 रेस विजेता रहे हैं और 14 बार ग्रैंड प्रिक्स पोडियम फिनिशर के रूप में मशहूर हैं. इस बार वो एलेक्स रिंस के साथ होंडा कैस्ट्रोल टीम का हिस्सा हैं.