पलक झपकते बदल देते हैं गेम!

BY: Ashwani Kumar

MotoGP में इन 6 धाकड़ रेसर्स पर होंगी निगाहें

रेसिंग की दुनिया का सबसे मशहूर चैंपियनशिप MotoGP Bharat का आयोजन होने जा रहा है. 22 सितंबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा और फाइनल रेस आगामी 24 सितंबर को होगी. 

इस रेस में कुल 11 टीमें और 22 राइडर हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन सबकी निगाहें 6 सबसे दमदार परफॉर्मर पर रहेंगी. तो आइये जानते हैं उन 6 रेसर्स के बारे में जो पलक झपकते बदल देते हैं गेम, देखें स्लाइड- 

फ्रांसेस्को बगानिया इटली के मशहूर रेसर हैं और वो डुकाटी लेनेवो टीम का हिस्सा हैं. 2021 में आरागॉन में मोटोजीपी की पहली जीत हुई, लेकिन टाइटल चार्ज आखिरकार उनके हाथ से फिसल गया था.

Francesco Bagnaia ( Italy)

1- Ducati Lenovo Team

केवल 20 साल और 266 दिन की उम्र में, मार्क मार्केज़ अब तक के सबसे कम उम्र के प्रीमियर क्लास विजेता बने हुए हैं. ये मोटोजीपी में 6 बार विजेता रहे हैं और रैस्पल होंडा टीम के मेन राइडर हैं.

Marc Marquez ( Spain)

2- Repsol Honda Team

2016 Moto3 विश्व चैंपियन ब्रैड बाइंडर रेड बुल केटीएम के साथ अपने चौथे मोटोजीपी रेस की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो रेडबुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग टीम में जैक मिलर के पार्टनर हैं.

Brad Binder ( South Africa)

3- Red Bull KTM

'मार्टिनेटर' के नाम से मशहूर, जॉर्ज मार्टिन मोटो-3 रेस से आगे बढ़ें और 2018 में एक खिताब जीता था. वो सबसे प्रतिभाशाली युवा राइडर्स में से एक हैं. मार्टिन प्राइमा प्रामैक रेसिंग टीम में जोहान के पार्टनर हैं.

Jorge Martín ( Spain)

4- Prima Pramac Racing (Ducati)

2018 में मोटो-3 खिताब के दावेदार, मार्को बेज़ेची 2020 और 2021 में प्रभावशाली मोटो-2 सीज़न के बाद मोटोजीपी में शामिल हुएं. ये मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) टीम में लुका के पार्टनर हैं.

Marco Bezzecchi ( Italy)

5- Mooney VR46 Racing Team (Ducati)

2013 मोटो-2 विश्व चैंपियन पोल एस्पारगारो मोटोजीपी राइडर के रूप में 10वीं बार हिस्सा ले रहे हैं. इस स्पैनियार्ड के पास यामाहा, केटीएम, होंडा और अब गैसगैस का अनुभव है.

Pol Espargaro ( Spain)

6- Tech3 GASGAS Factory Racing (KTM)