एक-दो नहीं... सैकड़ों करोड़!

BY: Ashwani Kumar

MotoGP रेसर्स की सैलरी उड़ा देगी होश

MotoGP Bharat की शुरुआत आज से हो चुकी है, तीन दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में आज यानी 22 सितंबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा. इसके बाद 24 सितंबर को फाइनल रेस का आयोजन होगा. 

MotoGP Bharat में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें 22 राइडर्स शामिल हैं. रेस ट्रैक पर रफ्तार से जंग करते इन राइडर्स की फीस भी इस गेम की ही तरह आपको रोमांचित कर देगी. 

ग्लोबल वेबसाइट क्रैश के अनुसार, ये रेसर्स एक सीजन के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूलते हैं. तो आइये जानते हैं सबसे ज्यादा प्रत्येक सीजन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसर कौन हैं. 

फ्रेंको मॉर्बिडेली 2020 में उस वक्त चमके जब वह चैंपियनशिप में उपविजेता रहे. ये यामहा की टीम का हिस्सा हैं और रिपोर्ट के अनुसार उन्होनें एक सीजन में 3 मिलियन यूरो (तकरीबन 26 करोड़ 58 लाख रुपये) लिया है.

3 Mn. Euro

Franco Morbidelli 

मशहूर रेसर मार्क मार्केज़ के भाई एलेक्स मार्केज़ अब तक 2 खिताब जीत चुके हैं. वो ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी (डुकाटी) टीम के लीड राइडर हैं. वो तकरीबन 1 मिलियन यूरो (तकरीबन 8 करोड़ 85 लाख रुपये) चार्ज करते हैं.

2 Mn. Euro

Alex Marquez 

2013 मोटो 3 वर्ल्ड चैंपियन मेवरिक विनालेस अप्रिलिया रेसिंग टीम का हिस्सा हैं, रिपोर्ट में बताया गया है कि, वो एक सीजन के लिए तकरीबन 2 मिलियन यूरो (तकरीबन 17 करोड़ 71 लाख रुपये) चार्ज करते हैं. 

2 Mn. Euro

Maverick Vinales 

जोहान ज़ारको 2015 और 2016 में बैक-टू-बैक मोटो 2 वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, वो प्राइमा प्रामैक रेसिंग (डुकाटी) टीम का हिस्सा हैं. उन्होनें एक सीजन के लिए 2 मिलियन यूरो (तकरीबन 17 करोड़ 71 लाख रुपये) लिए हैं. 

2 Mn. Euro

Johann Zarco

एलेक्स रिंस छह बार के मोटोजीपी रेस विजेता रहे हैं, हाल ही में उन्होनें होंडा के साथ अमेरिकन ग्रां प्री में जीत के झंडे गाड़े थें. रिपोर्ट के अनुसार वो एक सीजन के लिए 3 मिलियन यूरो (तकरीबन 26 करोड़ 58 लाख रुपये) लेते हैं. 

3 Mn. Euro

Alex Rins 

ऑस्ट्रेलियन रेसर जैक मिलर रेडबुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग टीम का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होनें एक सीजन के लिए 3 मिलियन यूरो (तकरीबन 26 करोड़ 58 लाख रुपये) लिए हैं. 

3 Mn. Euro

Jack Miller 

पोल एस्पारगारो मोटोजीपी राइडर के रूप में 10वीं बार हिस्सा ले रहे हैं. ये गैसगैस टीम का हिस्सा हैं, रिपोर्ट बताते हैं कि, ये एक सीजन के लिए 3.5 मिलियन यूरो (तकरीबन 31 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.

3.5 Mn. Euro

Pol Espargaro

फ्रांसेस्को बगानिया इटली के मशहूर रेसर हैं और वो डुकाटी लेनेवो टीम का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन्होनें एक सीजन के लिए 5 मिलियन यूरो (तकरीबन 44 करोड़ 32 लाख रुपये) लिए हैं.

5 Mn. Euro

Francesco Bagnaia

2022 में मोटोजीपी से सुजुकी से हटने के बाद विश्व चैंपियन जोन मीर 2023 मोटोजीपी सीज़न में रेप्सोल होंडा का हिस्सा बने हैं. वो एक सीजन के लिए 6 मिलियन यूरो (तकरीबन 53 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.

6 Mn. Euro

Joan Mir

फैबियो क्वार्टारो 2021 में फ्रांस के शुरुआती प्रीमियर क्लास वर्ल्ड चैंपियन बने. रिपोर्ट के मुताबिक ये दूसरे सबसे महंगे रेसर हैं, और एक सीजन के लिए ये 6 मिलियन यूरो (तकरीबन 53 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.

6 Mn. Euro

Fabio Quartararo

8 बार ग्रां प्री चैंपियनशिप विनरमार्क मार्केज़ रैस्पल होंडा टीम के मेन राइडर हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन्होनें एक सीजन के लिए 12.5 मिलियन यूरो (तकरीबन 111 करोड़ रुपये) लिए हैं.

12.5 Mn. Euro

Marc Marquez