BY: Ashwani Kumar
MotoGP Bharat की शुरुआत आज से हो चुकी है, तीन दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में आज यानी 22 सितंबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा. इसके बाद 24 सितंबर को फाइनल रेस का आयोजन होगा.
MotoGP Bharat में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें 22 राइडर्स शामिल हैं. रेस ट्रैक पर रफ्तार से जंग करते इन राइडर्स की फीस भी इस गेम की ही तरह आपको रोमांचित कर देगी.
ग्लोबल वेबसाइट क्रैश के अनुसार, ये रेसर्स एक सीजन के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूलते हैं. तो आइये जानते हैं सबसे ज्यादा प्रत्येक सीजन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसर कौन हैं.
फ्रेंको मॉर्बिडेली 2020 में उस वक्त चमके जब वह चैंपियनशिप में उपविजेता रहे. ये यामहा की टीम का हिस्सा हैं और रिपोर्ट के अनुसार उन्होनें एक सीजन में 3 मिलियन यूरो (तकरीबन 26 करोड़ 58 लाख रुपये) लिया है.
मशहूर रेसर मार्क मार्केज़ के भाई एलेक्स मार्केज़ अब तक 2 खिताब जीत चुके हैं. वो ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी (डुकाटी) टीम के लीड राइडर हैं. वो तकरीबन 1 मिलियन यूरो (तकरीबन 8 करोड़ 85 लाख रुपये) चार्ज करते हैं.
2013 मोटो 3 वर्ल्ड चैंपियन मेवरिक विनालेस अप्रिलिया रेसिंग टीम का हिस्सा हैं, रिपोर्ट में बताया गया है कि, वो एक सीजन के लिए तकरीबन 2 मिलियन यूरो (तकरीबन 17 करोड़ 71 लाख रुपये) चार्ज करते हैं.
जोहान ज़ारको 2015 और 2016 में बैक-टू-बैक मोटो 2 वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, वो प्राइमा प्रामैक रेसिंग (डुकाटी) टीम का हिस्सा हैं. उन्होनें एक सीजन के लिए 2 मिलियन यूरो (तकरीबन 17 करोड़ 71 लाख रुपये) लिए हैं.
एलेक्स रिंस छह बार के मोटोजीपी रेस विजेता रहे हैं, हाल ही में उन्होनें होंडा के साथ अमेरिकन ग्रां प्री में जीत के झंडे गाड़े थें. रिपोर्ट के अनुसार वो एक सीजन के लिए 3 मिलियन यूरो (तकरीबन 26 करोड़ 58 लाख रुपये) लेते हैं.
ऑस्ट्रेलियन रेसर जैक मिलर रेडबुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग टीम का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होनें एक सीजन के लिए 3 मिलियन यूरो (तकरीबन 26 करोड़ 58 लाख रुपये) लिए हैं.
पोल एस्पारगारो मोटोजीपी राइडर के रूप में 10वीं बार हिस्सा ले रहे हैं. ये गैसगैस टीम का हिस्सा हैं, रिपोर्ट बताते हैं कि, ये एक सीजन के लिए 3.5 मिलियन यूरो (तकरीबन 31 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.
फ्रांसेस्को बगानिया इटली के मशहूर रेसर हैं और वो डुकाटी लेनेवो टीम का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन्होनें एक सीजन के लिए 5 मिलियन यूरो (तकरीबन 44 करोड़ 32 लाख रुपये) लिए हैं.
2022 में मोटोजीपी से सुजुकी से हटने के बाद विश्व चैंपियन जोन मीर 2023 मोटोजीपी सीज़न में रेप्सोल होंडा का हिस्सा बने हैं. वो एक सीजन के लिए 6 मिलियन यूरो (तकरीबन 53 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.
फैबियो क्वार्टारो 2021 में फ्रांस के शुरुआती प्रीमियर क्लास वर्ल्ड चैंपियन बने. रिपोर्ट के मुताबिक ये दूसरे सबसे महंगे रेसर हैं, और एक सीजन के लिए ये 6 मिलियन यूरो (तकरीबन 53 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.
8 बार ग्रां प्री चैंपियनशिप विनरमार्क मार्केज़ रैस्पल होंडा टीम के मेन राइडर हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन्होनें एक सीजन के लिए 12.5 मिलियन यूरो (तकरीबन 111 करोड़ रुपये) लिए हैं.