2 March 2023 By: Aajtak.in

लंबी बैटरी रेंज, पैडिल से भी चलेगी यह e-Bike, दाम भी बेहद कम!

Heading 3

Motovolt Urbn

Motovolt कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी Urbn e-Bike को लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस ई-बाइक की पैडल मोड में भी चलाया जा सकता है. 

Motovolt Urbn में 36 V/20 Ah की क्षमता का बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये ई-बाइक महज 10 सेकेंड में ही 0 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

इसमें पैडल असिस्ट फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने इसके टॉप स्पीड को अधिकतम 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक के लिए ही रिस्ट्रीक्ट किया है. 

कंपनी का दावा है कि ये हर तरह के रोड कंडिशन पर बेहतर परफॉर्म करती है. दोनों पहियों में दिए गए डिस्क ब्रेक्स इसकी ब्रेकिंग को संतुलित करते हैं. 

इसके फ्रंट में स्प्रिंग ऑपरेटेड सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक कोल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है, जो कि इसकी राइडिंग को आरामदायक बनाता है. 

देखने में ये एक इलेक्ट्रिक मोपेड जैसी लगती है, लेकिन कंपनी इसे साइकिल (Bicycle) की श्रेणी में रखती है. नीचे क्लिक कर जानें कीमत और बाकी डिटेल्स. 

Click Here