MP अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ाई हार्ले-डेविडसन बाइक, वीडियो वायरल

7 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर को हाल ही में नई दिल्ली की सड़कों पर हार्ले-डेविडसन बाइक दौड़ाते हुए देखा गया है.

अनुराग ठाकुर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस राइड का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें वो हरे रंग की हार्ले-डेविडसन बाइक चलाते हुए देखे जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि, ये बाइक राइड एक रेडियो चैनल द्वारा आयोजिक एक कार्यक्रम का हिस्सा थी. जिसमें शामिलक अनुराग अन्य सभी राइडर्स की तरह राइडिंग गियर्स से लैस नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और देश को नशे के खतरे के खिलाफ एकजुट करना और भारत को नशा मुक्त राज्य बनाना है.

यह पहली बार नहीं है जब अनुराग ठाकुर ने इस तरह की बाइक राइड में हिस्सा लिया हो. इससे पहले भी वह कई बाइक रैलियों का हिस्सा रह चुके हैं.

मोटरसाइकिल की बात करें तो अनुराग ठाकुर को हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड (Street Glide) चलाते हुए देखा गया है. जिसका वजन 369 किलोग्राम है.  इसकी कीमत 38.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

इस क्रूजर बाइक में 1923 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 107.2 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Street Glide में चार स्पीकर के साथ बूम बॉक्स जीटीएस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें फुली-कलर 12.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है.

इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी हैं जैसे 3 राइडिंग मोड: रोड, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं. जो इसे हर तरह के रोड कंडिशन में दौड़ने के लिए उपयुक्त बनाता है.

इस पावरफुल हार्ले-डेविडसन बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल होल्ड कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.