क्या आपने कभी ऐसी कार देखी है जो सड़क पर चलते हुए अपना रंग बदले, मतलब देखते ही देखते आपके आंखों के सामने हरे रंग की कार बदलकर बैंगनी हो जाए.
आज हम आपको ऐसी ही एक कार से रूबरू कराएंगे, जो कि लाइव कैमरे पर रंग बदलते हुए देखी गई है. दिलचस्प ये है कि, ये कार किसी आम शख्स की नहीं बल्कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार और लग्ज़री कारें शामिल हैं.
साल 2021 में उन्होनें नई Bentley Bentayga एसयूवी कार खरीदी थी, जो कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम से रजिस्टर्ड है. ये देश की सबसे महंगी और लग्ज़री SUV भी है.
सोशल मीडिया पर अंबानी की इस लग्ज़री एसयूवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये कार हरे रंग से अचानक से बैंगनी कलर की हो जाती है.
Credit: viralbhayani
Bentley Bentayga अपने जबरदस्त फीचर्स और तकनीक के लिए जानी जाती है, इसकी कीमत इंडियन मार्केट में तकरीबन 5 करोड़ रुपये से लेकर 6.75 करोड़ रुपये के बीच है.
दरअसल, Bentley Bentayga में रंग बदलने का ये खेल महज एक पेंट स्कीम है, ये कार इस तरह के पेंट के साथ आती है जो कि अलग-अलग एंगल से देखने पर भिन्न रंग दिखाती है.
यानी कि जब कार सामने से आती है तो ये हरे (Green) रंग की दिखती है और जैसे ही कार का एंगल बदलता है और आपके साइड से गुजरती है उस वक्त इसका रंग आपको बैंगनी (Purple) दिखाई देता है.
ये लज़री एसयूवी 2 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं, एक वेरिएंट में 3993 सीसी का पेट्रोल इंजन और दूसरे विकल्प के तौर पर 3956 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है.
यह SUV 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, वैरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर बेंटायगा का माइलेज 8.6 किमी प्रति लीटर के आसपास रहता है.
4 सीटर 8 सिलेंडर कार की लंबाई 5125 मिमी, चौड़ाई 2222 मिमी और व्हीलबेस 2995 मिमी है. इसमें 85 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, इसकी टॉप स्पीड 850 किमी/घंटा है.
Bentayga को भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट में पेश किया गया है - बेंटायगा का बेस मॉडल V8 है और टॉप मॉडल बेंटले बेंटायगा EWB Azure फर्स्ट एडिशन है.