सीट पर लिखा नाम... सबसे जुदा रंग! देखते रह जाएंगे नीता अंबानी की लग्ज़री कार

10 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

एशिया के सबसे अमीर शख्स और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर वो चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी लग्ज़री कार. 

Ambani's का कार कलेक्शन हमेशा से शानदार रहा है. बताया जाता है कि, इनके गैराज में 150 से ज्यादा कारें हैं. लेकिन नीता अंबानी की ये नई कार कुछ ख़ास है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता अंबानी ने हाल ही में अपनी नई रोल्स रॉयस फैंटम VIII की डिलीवरी ली है. जिसे ख़ास तौर पर कार मालिक के लिए कस्टमाइज किया गया है. 

Pic Credit: automobiliardent/Insta

नीता अंबानी की नई Rolls Royce Phantom VIII एक्सटेंडेड व्हील वर्जन है और इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Pic Credit: automobiliardent/Insta

इस कार की सीट पर NMA लिखा हुआ है, जिसे नीता-मुकेश-अंबानी से जोड़कर देखा जा रहा है. रोल्स रॉयस अपनी लग्ज़री कारों में इस तरह के कस्टमाइजेशन के विकल्प देता है.

Pic Credit: automobiliardent/Insta

नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस को जो चीज अलग बनाती है, वह है इसका अनोखा रंग. इस कार को ऑर्किड वेलवेट इंटीरियर के साथ रोज़ क्वार्ट्ज पेंट स्कीम से सजाया गया है.

Pic Credit: automobiliardent/Insta

इसके अलावा कार के फ्रंट में रोल्स रॉयस के मशहूर लोगो 'स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी' को गोल्डेन कलर दिया गया है. 

Pic Credit: automobiliardent/Insta

हालांकि नीता अंबानी की इस कार की कीमत के बारे में सटीक जानकारी तो नहीं मिल सकी है. लेकिन इंडियन मार्केट में Rolls-Royce Phantom VIII EWB की कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये है.

Pic Credit: automobiliardent/Insta

ग्राहकों अपनी जरूरत के अनुसार कार में जितना कस्टमाइजेशन करवाते हैं, उस हिसाब से इसकी कीमत में भी इजाफा होता जाता है. 

बता दें कि, Phantom में कंपनी ने 6.75-लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बो V12 इंजन दिया है. जो 571 bhp की दमदार पावर और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.