9 रुपये में 140Km का सफर! 

BY: Aaj Tak Auto

लॉन्च हुई ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में नित नए ब्रांड्स की एंट्री हो रही है. दिग्गज प्लेयर्स के अलावा नए स्टार्टअप्स ने इस रेस को और भी रोमांचक बना रखा है.

कोमाकी के सहयोगी ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप mXmoto ने अपने पहले वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 'mX9' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है.

इस बाइक में LED डीआरएल, LED टर्न इंडिकेटर्स और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ राउंड-शेप एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं.

कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक चलती है, यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है - एक डुअलटोन ग्रे और दूसरा है ब्लैक फिनिश.

DRIVING RANGE

कंपनी के दावे के अनुसार, mX9 में 3.2 kWh की क्षमता का LIPO4 बैटरी पैक मिलता है, और ये बैटरी  120-140 किमी की रेंज दे सकती है.

BATTERY

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 4,000 वॉट की क्षमता का हब मोटर दिया है जो 148 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

MOTOR

mXmoto ने अपनी इस बाइक में 17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है, 60 AMP कंट्रोलर से लैस इस मोटरसाइकिल में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और एनर्जी सेविंग फीचर्स दिए गए हैं.

WHEEL

बाइक के फीचर्स में नेविगेशन के साथ एक टीएफटी स्क्रीन, ऐप इंटीग्रेशन के साथ एक साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड/हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट शामिल हैं.

FEATURES

इस बाइक की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. 

CHARGING

रेसिंग बाइक्स की ही तरह इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, कंपनी का कहना है कि इसकी एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी आउटपुट को 16 प्रतिशत तक बढ़ाती है. 

SUSPENSION

कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में कुल 1.5 यूनिट बिजली की खपत होगी. दिल्ली में 6 रुपये प्रतियूनिट के हिसाब से आपको महज 9 रुपये खर्च करने होंगे. 

RUNNING COST