ओलंपिक मेडल विनर्स पर जारी तोहफों की बरसात! इस कंपनी ने गिफ्ट की 25 इलेक्ट्रिक कारें

15 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने भाला फेंक, पिस्टल और राइफल शूटिंग, कुश्ती और हॉकी जैसे विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लिया और पदक जीते. 

मेडल जीतने के बाद इन ओलंपियंस पर बीते दिनों तोहफो की खूब बरसात हुई थी. लेकिन तोहफों का ये सिलसिला अभी थमा नहीं है. 

जी हां, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी JSW (एमजी मोटर्स) ने इन खिलाड़ियों को अपनी हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार MG Windsor गिफ्ट की है.

JSW पेंट्स के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल और JSW स्पोर्ट्स के फाउंडर, राजीव चाबा ने इन खिलाड़ियों को कार की चाबी सौंप कर सम्मानित किया है.

MG Windsor से सम्मानित होने वाले ओलंपिक पदक विजेताओं में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, अमन सेहरावत और विनेश फोगट के साथ भारतीय हॉकी टीम के सदस्य शामिल थें.

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कुल 25 खिलाड़ियों को नई एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार से सम्मानित किया गया है.

एमजी विंडसर को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया था. इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इस कार की लॉन्चिंग के बाद से ही जबरदस्त मांग देखी गई है. बुकिंग शुरू होने पहले 24 घंटों के भीतर ही इसके 15,000 से यूनिट्स बुक कर लिए गए थें.

विंडसर ईवी में 38 kWh IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. जो 136 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

चार ड्राइविंग मोड - इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आने वाले ये 5-सीटर कार सिंगल चार्ज में 332 किमी (ARAI-प्रमाणित) की रेंज देती है.

कंपनी ने नई विंडसर की डिलीवरी एक महीने पहले ही शुरू की है. ये कार एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस नाम के 3 वेरिएंट में उपलब्ध है.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले टाटा मोटर्स ने भी ओलंपिक पदक विजेदा मनु भाकर को अपनी हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार Tata Currv EV गिफ्ट की थी.