Splendor से मुकाबला! धांसू फीचर्स के साथ Honda ने लॉन्च की ये बाइक

21 January 2025

By: Aaj Tak Auto

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कम्यूटर सेग्मेंट की अपनी मशहूर बाइक Honda Livo को बिल्कुल नया अपडेट दिया है.

कंपनी ने बाजार में नई Honda Livo बाइक को लेटेस्ट OBD2B नॉर्म्स के तहत अपडेट कर लॉन्च किया है. इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

Honda Livo के नए ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 83,080 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,878 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

साल 2015 में लॉन्च किए जाने के बाद इस बाइक को माइनर अपडेट दिया गया है. ज्यादातर बाइक पहले जैसी ही है. आमतौर पर ये बाइक 60 से 65 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है.

इसमें कंपनी ने OBD2B नॉर्म्स कम्पलायंट 109 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है. जो 8.9hp की पावर और  9.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें कंपनी ने नया डिजिटल डैशबोर्ड भी शामिल किया है. इससे पहले इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता था.

ये नया डिजिटल डिस्प्ले बाइक के रियल टाइम माइलेज के अलावा स्पीड, टाइम और सर्विस ड्यू इंडिकेटर्स के माध्यम से कई तरह की जानकारियां प्रदान करता है.

कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,429 रुपये का इजाफा किया है. इसके अलावा डिस्क ब्रेक वेरिएंट महज 227 रुपये महंगा हुआ है.

बाजार में इस बाइक का मुकाबला Hero Splendor और TVS Sport जैसी बाइक्स से है.