23 December 2024
BY: Ashwin Satyadev
बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के नए अवतार के साथ बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए स्कूटर को Chetak 35 Series नाम दिया है.
इस नए सीरीज को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जिसमें Chetak 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये और Chetak 3502 की कीमत 1.20 लाख रुपये तय की गई है.
हालांकि अभी कंपनी ने Chetak 3503 की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इसमें 10 बड़े बदलाव किए हैं. तो आइये देखें पहले से चेतक स्कूटर कितना बदला है-
हालांकि चेतक को रेट्रो डिजाइन ही दिया गया है. लेकिन इसमें हॉर्स-शू शेप LED लाइट्स, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, स्लिम एलईडी टेल लाइट्स को शामिल किया गया है.
बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार स्कूटर के पहियों की पोजिशन को बदला गया है. इसमें पिछले पहिए को थोड़ा पीछे किया गया है. जिससे फ्लैटबोर्ड पर ज्यादा जगह मिलती है.
बैटरी को अब हेलमेट बाइक्स ही जगह से निकाल कर फ्लोर-बोर्ड पर जगह दी गई है. जिससे स्टोरेज स्पेस भी काफी बढ़ गया है.
बैटरी को हाटने के बाद स्टोरेज स्पेस बढ़ गया है. नए चेतक में पूरे 35 लीटर का अंडर-सीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसमें दो हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं.
नए चेतक में 725 मिमी लंबी सीट दी गई है. जो पिछले मॉडल के मुकाबले 80 मिमी ज्यादा है. अब इस पर दो व्यस्क लोग आराम से बैठ सकते हैं.
कंपनी ने इसमें बिल्कुल नया 3.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो 153 किमी IDC रेंज के साथ आता है. हालांकि कंपनी का दावा है ये स्कूटर कम से कम 125 किमी रेंज जरूर देगा.
नया चेतक 950 वॉट के ऑनबोर्ड चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है ये नई तकनीक बैटरी को महज 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.
इस स्कूटर में 4kW का पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
चेतक के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल और इंटिग्रेटेड मैप जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं मिड वेरिएंट नॉन टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है.
नए चेतक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक दिया है. इसमें कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जो फ्लोर बोर्ड पर लगे बैटरी को ठंडा रखने में मदद करता है.